मुख्यमंत्रियों ने किया कन्या पूजन, यूं नजर आए CM Shivraj और CM Yogi | Kanya Pujan
2020-10-26 2 Dailymotion
महानवमी के अवसर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहां कन्याओं के पैर धोकर पूजा अर्चना की वहीं स्वयं बैठकर भोज भी करवाया..... इस मौके पर कहा कि, नवमी के पावन पर्व पर मां अम्बे स्वरूपा कन्याओं को अपने हाथों से भोज कराकर परम आनंद की अनुभूति हुई....